Authors : V. R. Deshmukh
Page Nos : 279-283
Description :
कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के अनेक दृष्परिणाम सामने आ रहे है । आज देश दुनिया की
व्यापक आबादी कोरोना जनित संकट का सामना कर रही है। साथ ही वह भविष्य मे उभर कर सामने आने वाली अनेक
आशंकाओ के बारे में भी चिंतीत है । हालांकी लॉकडाउन के इस दौर में भी कई सकारात्मक पहलू भी दुनिया के सामने
उभरकर आए है ।
दरअसल लॉकडाउन पूरी दुनिया में सामाजिक बदलाव का काम करने जा रहा है । इस संकट से उबर कर जो नई
दुनिया हमारे सामने होगी वह बहुत बदली-बदली नजर आएगी वैश्विक इतिहास में वह चौथी दुनिया होगी और जो पहले से
कही अधिक संवेदनशील, सृजनशील व अधिक स्वास्थ साक्षरता रखनेवाली होगी वास्तवमें लॉकडाउन के समय दिखने वाली
लोगो की तरह-तरह की सक्रियताएं इस बात का आभास दे रही है कि लोग बदल रहे है । इस बात की भी ग्वाही मिल रही
है कि इस तरह की सक्रियताएं अधिकांशतः सकारात्मक है और भविष्य मे यदी ये बनी रह गई तो 21 वी सदी के तिसरे
दशकमे हम नए तरह के समाज से रूबरू होंगे।