Special Issue Description


Authors : डॉ रामशंकर

Page Nos : 211-213

Description :
कोरोना वायरस कोविड -19 के बढ़ते प्रभाव के कारण आज वैश्विक स्तर पर पूरी तरह से सामाजिक अर्थिक व मानसिक रूप से हर नागरिक जूझ रहा है। ऐसे में व्यवसाय हो या शिक्षा सभी के रूप में बदलते परिदृष्य व परिस्थितीयों के कारण अकस्मात ही एक बहुत बडा बदलाव हो गया है और हम सब वैश्विक स्तर पर इस से जूझ रहे हैं। अगर हम बात शिक्षा के क्षेत्र की करें तो संस्थागत शिक्षण प्रणाली पूरी तरह से ठप हो चुकी है । इन चुनौतियो का सामना करते हुए शिक्षा व व व्यवसाय जगत से जुडे हुए लोगों ने एक दूसरे से निरंतर जुडे रहने के लिए जिस माध्यम का प्रयोग करना शुरू किया वह है इंटरनेट । इसके माध्यम से हम सोशल डिस्टेसींग का पालन करते हुए भी एक दूसरे तक अपनी बात आसानी से पहुंचा सकते है । परंतु अगर हम संगीत शिक्षा की बात करें तो उसके लिए यह माध्यम कितना उपयोगी है और इस महामारी से संगीत शिक्षा व प्रस्तुतीकरण के अर्थिक परिदृष्य में कितना बदलाव आया है । इस प्रपत्र के माध्यम से हम चर्चा करेंगे।

Date of Online: 30 July 2020