Special Issue Description


Authors : G. M. Kadhav*

Page Nos : 65-67

Description :
कोविड-१९ के प्रादुर्भावसे संपूर्ण विश्व झुज रहा है, विश्वमे जो देश शक्तिशाली है ओ देश भी कोविड-१९ के प्रादुर्भावसे परीशान है׀ जागतिक आरोग्य संस्थाने इस बिमारीको जागतिक महामारी घोषित किया है, भारत देशमेभी कोविड-१९ का प्रादुर्भाव काफी बढ रहा है׀ कोविड-१९ के संसर्ग एवम प्रादुर्भाव कम करनेके लिये भारतने चार बार देशमे लाकडाऊन घोषित किया है׀ फिरभी देशमे कोविड-१९ के प्रादुर्भाव बढ रहा है, इस लाकडाऊन का सबसे बडा प्रभाव किसान ,मजदूर , रस्तेपर काम करनेवाले और जो लोग कामके शोधमें अपना गाव शोडकर दुसरे जिल्हे मे दुसरे राज्य मे गये है इनपर पदा है׀ लाकडाऊनके कारण मजदूर जो दररोज की मेहनत करके अपना जीवननिर्वाह करता था, ओ जहा काम करणे गया है वहा फस गये׀ लाकडाऊनके कारण सभी मजदुरोका रोजगार चला गया है, उनके पास पैसा और खाणेनपिणेकी सामग्री नही बची है, इसीलीये ये मजदूर अपने गावं मे स्थलाांतर कर रहे है׀ जो साधन मिला उससे ये मजदूर अपने गाव जा रहे है, जीन मजदूर को कोई साधन नही मिला ओ पैदल चलके प्रवास कर रहा׀ बहुत मजदुरोन्का पैदल चलके अपघात भी हो रहे है, कुचं मजदुरकी रस्तेमेही पैदल चलते चलते मौत हो गयी׀ ऐसा भविष्यमे होणा नही चाहिये एसिलीये अभिसेही प्रवासी मजदुरकी समस्याओपर चिंतन , मनन होना चाहिये भविष्यमे ऐसा ना हो एसिलीये भारत देश को आत्मनिर्भर बनाना जजुरी है׀ जो मजदूर कामके लिये अपने गावको शोडकर दुसरी तरफ जा रहा है उसे गावमेही अच्छा रोजगार मिला तो ओ मनमेभी अपना गाव शोडकर दुसरी तरफ कामके लिये जानेकी सोचेगाभी नही׀ एनसलीये देशको आत्मनिर्भर बनाना जरुरी है तभी प्रवासी मजदूर कि समस्या हम हल कर सकते है׀

Date of Online: 30 July 2020