Special Issue Description


Authors : बढे ज. म

Page Nos : 473-476

Description :
भारतीय पारंपारिक चिकित्सा के अंतर्गत लेप चिकित्सा का अपना विषेश महत्व है। यह चिकित्सा आसान है। यह वनस्पती औशधी भारत के हर क्षेत्र बडी सहजता से मिलती है। खेल कुद मे हर व्यक्ति को इस प्रकार की खरोंच अक्सर होती रहेती है। खेल-कूद क्रिया-कलापों के दौरान लगने वाले त्वचीय घाव के उपचार में वनस्पति औषधि लेप चिकित्साका प्रभावोत्पादकता का अध्ययन पश्चात परिणाम स्वरुप सभी खिलाडियों में अभिघातों के दर्द में पूरी तरह से ठिक हुआ है। अध्ययन के परिणाम यह दर्षाते है कि, खेलो के दौरान अभिघातों से प्रभावित 13 से 19 आयु वर्ग के खिलाडियों पर चिकित्सा सकारात्मक प्रभाव करती है ।

Date of Online: 30 March 2017