Issue Description


Authors : आलोक गुप्ता

Page Nos : 312-317

Description :
वैज्ञानिक यंत्रो एवं उपकरणों ने वर्तमान समाज को सूचना एवं संचार क्रान्ति के युग में ला दिया है। तेजी से परिवर्तन हो रहे मानव समाज के प्रत्येक पक्ष जैसे-राजनैतिक विकास, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक क्षेत्र में भी परिवर्तन दिखायी दे रहे है। भारत सरकारी की नई शिक्षानीति जहां शिक्षा के प्रारूप और पाठ्यक्रम में बडे बदलाव पर जोर दे रही है, वहीं डिजिटल इंडिया मिशन का उद्देश्य भारत को ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलकर तकनीकी तौर पर सशक्त, सक्षम समाज को तैयार करना है। सर्वांगीण विकास के लिए डिजिटल इंडिया न केवल जनोपयोगी सेवाओं के लिए इलेक्ट्रनिक वितरण का मार्ग प्रशस्त करता है वरन् ग्रामीण और नगरीय जीवन शैली की बीच डिजिटल डिवाइड को खत्म पब्लिक डाटा के संग्रहण से भारत के डिजिटल ब्लूप्रिंट के रूप में सूचनाओं को आमंत्रित भी करता है। संचार क्रांन्ति ने तो बदलाव की गति और तीव्र कर दिया है। गांवों में बसने वाला भारत अब ई-क्रांति का अग्रदूत बनने की राह पर है। व्यवस्थाग संपूर्ण जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराने की दिशा में भारत सरकार पूरी कोशिश कर रही है। इसी संदर्भ में भारत सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड करने की योजना बनायी है।

Date of Online: 30 May 2023