Authors : डॉ. मोहिता गोयल
Page Nos : 302-305
Description :
इस शोध पत्र में नई शिक्षा नीति 2020 की मुख्य विशेषताओं का वर्णन किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारत की परंपरा, संस्कृति, मूल्यों और सभ्यता को समाहित करते हुए बालक के सर्वांगीण विकास जिसमें उसके नैतिक, आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक सभी प्रकार के विकास पर बल दिया गया है। इसके लिए प्रगतिशील पाठ्यक्रम तथा छात्रों को बोझिल न महसूस होने वाला, अंतर-अनुशासनात्मक विषय, नई शिक्षा व्यवस्था, निरंतर एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली आदि प्रमुख परिवर्तन कर शिक्षा को अनुभव आधारित बनाने पर जोर दिया गया है। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा प्रदान कर बढ़ने और विकसित होने के लिए एक सामान अवसर प्रदान करना है तथा विद्यार्थियों में ज्ञान, कौशल, बुद्धि और आत्मविश्वास का सर्जन कर उनके दृष्टिकोणों का विकास करना है। इस शोधपत्र में नई शिक्षा नीति की मुख्य विशेषताओं एवं स्कूली शिक्षा से सम्बन्धित कार्यों पर प्रकाश डाला गया है।