Issue Description


Authors : डाॅ. रशमी

Page Nos : 270-276

Description :
प्रस्तुत अध्ययन ‘‘पर्यावरण प्रदूषण के समाधान हेतु विद्यार्थियों के विचारों का तुलनात्मक अध्ययन’’करना है प्रस्तुत अध्ययन के उद्देष्य- पर्यावरण प्रदूषण के समाधान हेतु स्नातक स्तर के कला वर्ग के विद्यार्थियों के विचारों का तुलनात्मक अध्ययन करना एवं पर्यावरण प्रदूषण के समाधान हेतु स्नातक स्तर के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के विचारों का तुलनात्मक अध्ययन करना। प्रस्तुत शोध पत्र की शोध परिकल्पना के रूप में पर्यावरण प्रदूषण के समाधान हेतु स्नातक स्तर के कला वर्ग के विद्यार्थियों के विचारों में कोई सार्थक अन्तर नहीं है तथा पर्यावरण प्रदूषण के समाधान हेतु स्नातक स्तर के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के विचारों में कोई सार्थक अन्तर नहीं है। तथा न्यादर्ष के रूप में उन्नाव के महाविद्यालयों में अध्ययनरत बी0एस-सी0 तृतीय वर्ष के 250-250 छात्र/छात्रायें चयनित की गयी है। निष्कर्षतः पाया गया कि- पर्यावरण प्रदूषण के समाधान हेतु स्नातक स्तर के कला वर्ग के विद्यार्थियों के विचारों में कोई सार्थक अन्तर नहीं पाया गया एवं पर्यावरण प्रदूषण के समाधान हेतु स्नातक स्तर के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के विचारों में कोई सार्थक अन्तर नहीं पाया गया।

Date of Online: 30 Jan 2023