Authors : डाॅ. मनीषा सिंह
Page Nos : 265-269
Description :
प्रस्तुत अध्ययन ‘‘ दलित वर्ग के माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के विचारों का तुलनात्मक अध्ययन‘‘ (जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाने के संदर्भ में )में मुख्य उद्देष्य के रूप में दलित समूह के माध्यमिक स्तर के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की जनसंख्या नियंत्रण के विचारों का तुलनात्मक अध्ययन करना।है। तथा न्यादर्ष के रूप में मध्यप्रदेश राज्य के रीवा जिले से निर्धारित 200 में से 100-100 दलित समूह के शिक्षक एवं शिक्षिकायें चयन करके प्रश्नावली का प्रयोग किया गया है। न्यादर्ष से प्रदत्त संकलन हेतु स्व-निर्मित प्रष्नावली का उपयोग किया गया है। प्रस्तुत शोध पत्र की परिकल्पना के रूप में दलित समूह के माध्यमिक स्तर के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की जनसंख्या नियंत्रण के विचारों में कोई सार्थक अन्तर नहीं है। निष्कर्षतः पाया गया कि दलित समूह के माध्यमिक स्तर के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की जनसंख्या नियंत्रण के विचारों में कोई सार्थक नहीं पाया गया। शिक्षकों/शिक्षिकाओं ने जनसंख्या वृद्धि पर चिन्ता व्यक्त करते हुए एक स्वर से समस्या के निदान हेतु जनसंख्या शिक्षा लागू करने के पक्ष में अपना अभिमत व्यक्त किया है। शिक्षक समुदाय का मानना है कि जनसंख्या वृद्धि पर रोकथाम के कारगर उपाय किये जाने चाहिए। जनसाधारण को शिक्षित वर्ग द्वारा प्रेरित किया जाना लाभप्रद सिद्ध होगा। जनसंख्या नियंत्रण कार्य के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु जनसंख्या शिक्षा का लागू किया जाना अत्यावश्यक है।